Puspa 2 Box Office collection Day 18: वीकेंड के अंत पर भी पुष्पा 2 का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड रुपए 

जैसा कि आप सभी लोग भी जानते यह होगी कि सुकुमार की निर्देशित की गई पुष्पा 2 जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदांना और फहद फ़ासिल ने रोल किया है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक  ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और यह एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है इस फिल्म में न केवल हिंदी बेल्ट में 6 करोड़ का कलेक्शन किया है बल्कि तीसरी हफ्ते भी यह जबरदस्त कमाई कर रही है तो ऐसे में यदि आप Puspa 2 के 18 दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज की इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पाएंगे कि पुष्पा 2 ने आखिरकार 18 दिन कितना कलेक्शन किया है।

Puspa 2 ने 18 दिन कमाए इतने करोड रुपए 

टैंकर सैक्निल के अनुसार Puspa 2 ने तीसरी रविवार यानी की 22/12/24 को 18.05 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद Puspa 2 का टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ गया है हालांकि यह अभी दावा किया जा रहा है कि अभी यह आंकड़े और बढ़ते हुए देखने को मिल सकते हैं पुष्पा 2 फिल्म ने 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ में अपनी एक्शन थ्रिलर पर पहले सप्ताह 725 करोड रुपए का कलेक्शन किया था वहीं दूसरी सप्ताह पर थोड़ी गिरावट आई जहां पर यह कलेक्शन 264.8 करोड़ के आसपास पहुंच गया और यह फिल्म अभी तक टोटल 1047 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है जो की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 

Puspa 2 टोटल कलेक्शन 

अगर हम पुष्पा 2 मूवी के 18 दिन तक के पूरे कलेक्शन की बात करते हैं तो इस फिल्म ने पहले दिन 174.90 करोड़ की ओपनिंग के साथ दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़,चौथे दिन 141.5 करोड़, पांचवें दिन 64.01 करोड़, छठवें दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 19.02 करोड़,  नौवें दिन 360 करोड़, दसवे दिन 63.3 करोड़, ग्यारहवें दिन 76.6 करोड़, बारहवें दिन 26.95 करोड़, 13वें दिन 24.35 करोड़, 15वें दिन 17.75 करोड़, 16वें दिन 14.3 करोड़, 17वें दिन 25 करोड़ और 18वें दिन 18.5 करोड़ की कमाई के साथ या फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है

Puspa 2 Movie Detail 

जब से पुष्पा 2 मूवी को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पेश किया गया है तब से इसने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धूम मचाए हुए हैं सुकुमार की तरफ से निर्देशित की गई यह मैत्रेई फिल्म जिसको सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित किया गया था जिसमें पुष्पा टू द रोल को 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था इसमें अल्लू अर्जुन ने सिक्किल में पुष्पा राज का किरदार निभाई है साथ ही रश्मिका मंदांना ने श्रीवल्ली और फहद फाजिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिका अदा की है इस फिल्म को अभी तक तेलुगू तमिल कन्नड़ मलयालम बंगाली और हिंदी सहित कई भाषा में सिनेमाघर में पेश कर दिया गया है जो की करोड़ों का कलेक्शन करके कई सारे दिग्गज़ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है।

आज की इसलिए के माध्यम से हमने आपको सुकुमार की ओर से निर्धारित की गई पुष्पा 2 मूवी की 18 दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है ऐसे में अगर आपको यह जानकारी पढ़कर के अच्छी लगी हो और आप इसके कलेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाए हो तो आज के इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें।

Leave a Comment