नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूं कि आप सभी लोग बहुत ही बढ़िया होंगे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि वन विभाग में कितने पद होते हैं वन विभाग में हाइट कितनी चाहिए वन विभाग में सरकारी नौकरी कैसे पाएं वन विभाग में दौड़ कितनी होती है तो ऐसे में यदि आपको इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है और वह विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल इसी विषय पर होने वाला है जिसमें हम आपको इन सभी के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।
वन विभाग में कितने पोस्ट होते हैं(Van Vibhag Me Kitne Post Hote Hai? )
जैसा कि अक्सर हर विद्यार्थी का सवाल यही होता है कि वन विभाग में कितने पद होते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वन विभाग में अलग-अलग कार्य करने के लिए कई सारे छोटे-बड़े पद होते हैं जिसमें कुछ मुख्य पद इस प्रकार से हैं
- फॉरेस्ट वाचर
- फॉरेस्ट गार्ड
- वनपाल
- फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर (RFO)
- सहायक वन संरक्षक (ACF)
- प्रभागीय वन अधिकारी (DFO)
- वन संरक्षक (CF)
- मुख्य वन संरक्षण (CCF)
- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक
प्रधान मुख्य वन संरक्षक होते हैं इसके अलावा वन विभाग में और भी कई सारी छोटे पद होते हैं जैसे वॉचमैन, ड्राइवर, तकनीकी सहायक इत्यादि।
वन विभाग में जाने के लिए योग्यता
यदि हम बात करें वन विभाग में नौकरी पाने के लिए योग्यताओं की तो इसमें आपको कुछ आसान सी योग्यताओं की जरूरत पड़ती है इसके अलावा आपको इसमें फिजिकल टेस्ट देना होता है जो कि थोड़ा कठिन होता है
- ज्यादा तर वन विभाग में नौकरी पाने के लिए कक्षा 12 वी पास और अन्य कुछ पदों के लिए ग्रेजुएट होने की आवश्यकता होती है।
- इसके अलावा वन विभाग में नौकरी पाने के लिए आवेदन करता की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
- वन विभाग में जाने के लिए अच्छी हाइट के साथ अच्छी दौड़ भी होनी अनिवार्य है।
वन विभाग में जाने के लिए दौड़ कितनी चाहिए
वन विभाग की नौकरी भी अन्य नौकरी की तरह काफी कठिन और जिम्मेदारी वाली नौकरी होती है इसलिए इसमें ट्रेनिंग और फिजिकल टेस्ट थोड़े कठिन होते हैं।
जिसमें आपको फिजिकल टेस्ट को पास करने के लिए दौड़ को पार करना अनिवार्य होता है इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग योग्यताएं की जरूरत होती है
जैसे कि पुरुषों को 4 घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ 10 किलो भार के साथ और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ 5 किलो भार के साथ पूरी करनी होती है।
वन विभाग में जाने के लिए कितनी हाइट आवश्यकहै
वन विभाग में जाने के लिए आपको अच्छी दौड़ के साथ-साथ अच्छी हाइट की भी आवश्यकता होती है जिसे आप इसमें सफल हो पाते हैं बात करें हाइट की तो वन विभाग में नौकरी पाने के लिए पुरुषों की हाइट 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
वन विभाग में नौकरी पाने के लिए हाइट काफी ज्यादा मायने रखती है इसलिए सही हाइट और सही योग्यता वाली उम्मीदवार ही बन विभाग में नौकरी प्राप्त कर पाते हैं।
फॉरेस्ट गार्ड का प्रमोशन किस प्रकार से होता है
फॉरेस्ट गार्ड का प्रमोशन अलग-अलग राज्य में अलग-अलग प्रकार से होता है इसलिए हम आपके यहां पर एक क्राइटेरिया बता रहे हैं जिसके आधार पर फॉरेस्ट गार्ड का प्रमोशन होता हैं –
- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि को पूरा करके
- फॉरेस्ट परीक्षा पास करके
- कर्मचारी की कार्य दक्षता के आधार पर उसका प्रमोशन किया जाता है।
- सरकार की नीतियों के मुताबिक प्रमोशन किया जाता है।
वन विभाग में क्या काम करना पड़ता है(Van Vibhag Me Kya Kaam Karna Padta Hai)
वन विभाग में कई सारे मुख्य काम होते हैं जिनके लिए सरकार के द्वारा वन विभाग में निम्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है
और हर एक पद को अपना-अपना कार्य सोपा जाता है जिसको सही से करना वन विभाग के कर्मचारियों का पहला कर्तव्य होता है
- इन मुख्य कार्यों में सबसे जरूरी कार्य विभाग का वन संरक्षण करना होता है।
- वनों में रिसर्च जैसे परीक्षण जैसी गतिविधियों को सही से देखना होता है और जंगल के बिना हानि पहुंचाए कार्य करना होता है।
- वनों का विकास करना होता है और वन्यजीवों की सुरक्षा करना होता है।
- वन में हो रही कटाई लकड़ी की तस्करी इत्यादि को रोकना होता है।
- वनों में पर्यटक को बढ़ावा देना होता है और पर्यटक के साथ-साथ वनों का सही से देखभाल करना होता है।
वन विभाग में कितनी सैलरी मिलती हैं
अगर कोई वन विभाग एग्जाम की तैयारी कर रहा है और उससे पहले उसके मन में सैलरी का ख्याल आता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें अलग-अलग पोस्ट पर अलग-अलग कर दी जाती है जैसे की
- इसमें फॉरेस्ट वाचर को लगभग 18000 रुपए, फॉरेस्ट गार्ड को 20500, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर को ₹24000 और सहायक वन संरक्षक को लगभग 56000 की सैलरी दी जाती है
- प्रभागीय वन अधिकारी को 67500 से 118000, वन संरक्षक को 150000 रुपए मुख्य वन संरक्षक को 1.75 लाख की सैलरी दी जाती है
- इसके अलावा वन विभाग में बड़े पद जैसे की अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक को ₹200000 और प्रधान मुख्य संरक्षक को 2.25 लाख की सैलरी दी जाती है।
FAQ:-
वन संरक्षक विभाग में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है
वन विभाग में सबसे अधिक सैलरी 225000 होती है जो की प्रधान मुख्य वन संरक्षक की होती है।
12वीं के बाद वन अधिकारी कैसे बने।
अगर आप 12वीं पास कर ली है तो आप वन विभाग के द्वारा जारी किए गए भारती के आवेदन फॉर्म को भरकर और परीक्षा पास करने से बाद फिजिकल टेस्ट को पास करके इसमें जाब प्राप्त कर सकते है।